साथी होने का मतलब जागीरदार होना नहीं...अमेरिका पर दिए बयान पर अड़े फ्रेंच राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो

Updated on 13-04-2023 07:41 PM
पेरिस: फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने ताइवान पर दिए अपने नए बयान का बचाव किया है। पिछले दिनों चीन दौरे के खत्‍म होने पर मैंक्रो ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि फ्रांस को अमेरिका और चीन के बीच होने वाले टकराव में फंसने से बचना चाहिए। मैंक्रो के इस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। अटलाटिंक के दोनों तरफ मौजूद राजनीतिक विशेषज्ञ और राजनेता उनके बयान की वजह से उन्‍हें आड़ें हाथों ले रहे हैं। लेकिन मैंक्रो अपनी बात पर कायम हैं और उनका कहना था कि जो कुछ भी उन्‍होंने कहा है, वह उस पर कायम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका का साथी होने का मतलब 'जागीरदार' होना नहीं है।

अपने बारे में सोचना बंद नहीं कर सकते
मैंक्रो ने नीदरलैंड्स दौरे पर कहा, 'सहयोगी देश होने का मतलब जागीरदार होना नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपने बारे में सोचना बंद कर दें।' मैंक्रो दो दिनों के नीदरलैंड्स दौरे पर रवाना हुए हैं और एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने अपनी बात दोहराई। मैंक्रो ने यह भी कहा कि ताइवान की यथास्थिति पर फ्रांस के समर्थन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साथ ही उनका देश वन चाइना पॉलिसी का समर्थक है मगर चाहता है कि स्थिति का शांतिपूर्ण निवारण हो। मैंक्रो के इस बयान के बाद पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने उन पर चीन के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है। लेकिन मैंक्रो का कहना है कि उन्‍हें इन टिप्‍पणियों का जवाब देने की जरूरत नहीं है।
अमेरिका ने नहीं दी कोई तवज्‍जो
मैंक्रो के बयान पर व्‍हाइट हाउस की तरफ से भी टिप्‍पणी आई है। व्‍हाइट हाउस ने फ्रेंच राष्‍ट्रपति की तरफ से दिए गए बयान को ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दी है। व्‍हाइट हाउस का कहना है कि बाइडेन प्रशासन, फ्रांस के साथ शानदार द्विपक्षीय संबंधों में सहज है और इन संबंधों पर उसे भरोसा है। ताइवान के विदेश मंत्रालय ने भी मैंक्रो के बयान पर इसी तरह का रुख अपनाया है। लेकिन साथ ही फ्रांस के राष्‍ट्रपति की टिप्‍पणी पर खास ध्‍यान दिया है।

हालांकि, ताइवान के एक सीनियर अधिकारी मैंक्रो की टिप्पणी पर हैरान हैं। सोशल मीडिया पर ताइवानी संसद के स्‍पीकर के संसद अध्यक्ष यू सी-कुन ने फ्रांस के 'स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व' के आदर्श वाक्य का जिक्र किया। उन्‍होंने लिखा, 'क्या 'लिबर्टी, एगलिट, फ्रेटरनाइट' फैशन से बाहर हैं?'

मैंक्रो के बयान से चीन खुश

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि मैंक्रो की टिप्पणियों से पता चलता है कि ताइवान और चीन के बीच बढ़ती टेंशन के लिए अमेरिका दोषी है। साथ ही उनका बयान यूरोपियन यूनियन के लिए चीन के साथ एक कठोर रुख अपनाने में मुश्किलें पैदा करने वाला है। इस बीच चीन ने मैंक्रो की टिप्पणी की तारीफ की है। कहा है कि वह उनकी आलोचना से हैरान नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, 'कुछ देश हैं जो बाकी देशों को आजाद और आत्मनिर्भर नहीं देखना चाहते हैं। ऐसे देश बाकी देशों को उनकी इच्छा का पालन करने के लिए मजबूर करते रहते हैं।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 January 2025
पनामा सिटी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने पहले भाषण में पनामा नहर पर नियंत्रण लेने की बात कहने पर पनामा के राष्ट्रपति ने कड़ा एतराज जताया है। पनामा प्रेसीडेंट…
 21 January 2025
तेलअवीव: अमेरिका में राष्‍ट्रपति बनते ही डोनाल्‍ड ट्रंप ऐक्‍शन में आ गए हैं। गाजा में सीजफायर और 3 बंधकों की रिहाई के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि जल्‍द…
 21 January 2025
वॉशिंगटन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने प्लान से जुड़ा अहम एलान किया है। ट्रंप ने अमेरिका को स्पेस विज्ञान…
 21 January 2025
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली थी लेकिन अब यह टल गई है। बांग्ला अखबार द डेली स्टार…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद की लेने के बाद सेना के कमांडर-इन-चीफ स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान ट्रम्प की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ पहुंचीं।…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प ने कल 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। भारतीय प्रधानमंत्री…
 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
Advt.