वॉशिंगटन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने प्लान से जुड़ा अहम एलान किया है। ट्रंप ने अमेरिका को स्पेस विज्ञान में अगुआ बनाने और मंगल ग्रह पर अमेरिकी झंडा लगाने की बात कही है। ट्रंप के इस एलान पर दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार अरबपति एलन मस्क ने थंबअप देकर अपना समर्थन जताया। अंतरिक्ष कंपनी स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क डोनल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी हैं, उन्होंने चुनाव के दौरान ट्रंप का जमकर प्रचार किया था।डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, 'हम अपने मैनिफेस्ट डेस्टिनी को अंतरिक्ष तक ले जाएंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह पर जरूर जाएंगे। अमेरिका अंतरिक्ष में अपनी संपत्ति बढ़ाएगा, अपने क्षेत्र का विस्तार करेगा और मंगल ग्रह पर भी अपना झंडा फहराएगा। मुझे उम्मीद है कि हम सितारों की ओर आगे बढ़ेंगे और मंगल ग्रह पर अपना झंडा फहराएंगे।'मस्क का भी है खास स्पेस प्लान
डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान पर मस्क की खुशी की वजह उनकी अंतरिक्ष क्षेत्र में दिलचस्पी है। मस्क ने दो दशक पहले निजी अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स की शुरुआत की थी। ये कंपनी स्पेस रिसर्च और अंतरिक्ष तकनीक पर काम करती है। अरबपति एलन मस्क का खास स्पेस प्लान भी है। ये प्लान के तहत मंगल पर बस्ती बसाने से जुड़ा है। मस्क का मानना है कि मंगल पर इंसानों को बसाने से मानवता पृथ्वी से परे बसने में सक्षम होगी।ट्रंप और मस्क की जोड़ी अमेरिका की अंतरिक्ष नीति में बड़े बदलाव ला सकती है। नासा के आर्टेमिस प्रोग्राम में भी बदलाव की उम्मीद है, जिससे मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को फायदा हो सकता है। आर्टेमिस प्रोग्राम का लक्ष्य इंसानों को चांद पर वापस भेजना है। यह मंगल ग्रह पर जाने की तैयारी का एक हिस्सा है। ट्रंप के नेतृत्व में इस प्रोग्राम का ध्यान सीधे मंगल ग्रह पर केंद्रित होने की उम्मीद है।