इजरायली राजदूत से क्यों मिले गौतम अडानी
गाजा युद्ध शुरू होने के बाद भारत के यूरोप के रास्ते पर संकट मंडराने लगा था। अब गाजा में सीजफायर हो चुका है और ट्रंप अब्राहम अकॉर्ड पर जोर दे रहे हैं। इससे भारत यूरोप कॉरिडोर IMEC को लेकर उम्मीदें फिर से बनने लगी हैं। इस बीच भारत के अरबपति गौतम अडानी ने इजरायल के राजदूत से मुलाकात की है। दरअसल, इजरायल का हाइफा बंदरगाह ही भारत को यूरोप से जोड़ेगा। इस बंदरगाह का नियंत्रण गौतम अडानी की कंपनी के पास है। गौतम अडानी ने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा कि उनकी इजरायल के राजदूत से बहुत ही सकारात्मक बातचीत हुई है। इसमें खासतौर पर IMEC का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि हाइफा पोर्ट के जरिए अडानी ग्रुप आगे इजरायल में निवेश जारी रखेगा।