भारत की प्रलय- सागरिका मिसाइलों से घबराया चीन, ड्रैगन ने किया खास हथियार का टेस्‍ट, जानें क‍ितना खतरनाक

Updated on 19-04-2023 07:50 PM
बीजिंग: चीन ने उस मिसाइल क्षमता को परखा है जिसके बाद वह दुश्‍मन की मिसाइलों को पल में ढेर कर सकेगा। इस क्षमता के सफल टेस्‍ट के बाद जमीन पर मौजूद चीन का परमाणु हथियारों का जखीरा पूरी तरह से सुरक्षित रह सकेगा। कहा जा रहा है कि चीन ने अमेरिका और भारत के खिलाफ अपने सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के मकसद से ही इस क्षमता का टेस्‍ट किया है। माना जा रहा है कि जिस तरह से भारत और अमेरिका अपने परमाणु हथियारों में सुधार कर रहे हैं चीन भी उनकी ही तरह अपने जखीरे में इजाफा करना चाहता है।
रक्षा मंत्रालय का बयान
चीन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कुछ दिनों पहले ऐलान किया गया था कि उसने एक मिड कोर्स मिसाइल इंटरसेप्‍टशन टेस्‍ट को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इसके साथ ही मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि अब चीन अंतरिक्ष से भी किसी बैलेस्टिक मिसाइल को ढेर करने की ताकत रखता है। मिड कोर्स इंटरसेप्‍शन किसी भी हथियार को इंटरसेप्‍ट करने के लिए विस्‍तृत समय मुहैया कराता है। उड़ान के समय किसी भी आने वाली मिसाइल के बाद कोई ताकत नहीं बचती है और वह जैसे ही वातावरण में दोबारा एंट्री करती है तो पूर्व अनुमानित बैलेस्टिक क्षमता के साथ होती है और इसकी वजह से कई इंटरसेप्‍टर मिसाइल लॉन्‍च कर द जाती हैं।
किसी देश को रखकर नहीं टेस्‍ट
चीनी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि इस टेस्‍ट को चीन की सीमा में ही अंजाम दिया गया है। चीन की मानें तो टेस्‍ट को किसी भी देश को ध्‍यान में रखकर नहीं किया गया है। हालांकि रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह नहीं बताया गया कि टेस्‍ट में टारगेट को सफलतापूर्वक भेदा गया या नहीं या फिर कितनी इंटरसेप्‍टर मिसाइल को फायर किया गया था। न ही इस बात की कोई जानकारी दी गई कि इंटरसेप्‍टर मिसाइलें कहां पर जाकर गिरी थीं। माना जा रहा है कि टेस्‍ट में चीन ने HQ-19 मिसाइल इंटरसेप्‍टर का प्रयोग किया होगा।
थाड सा है चीन का सिस्‍टम
आर्म्‍स कंट्रोल एसोसिएशन की तरफ से बताया गया है कि यह इंटरसेप्‍टर बिल्‍कुल अमेरिका के टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) की ही तरह है। चीनी सिस्‍टम की रेंज एक हजार से तीन हजार किलोमीटर तक बताई जाती है। इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह इटरमीडिएट-रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) को बीच में ही इंटरसेप्‍ट कर लेता है। यह पहली बार नहीं है जब चीन ने अपने मिसाइल डिफेंस को टेस्‍ट किया है। पिछले साल अक्टूबर में भी चीन के सफल लैंड बेस्‍ड मिड-कोर्स इंटरसेप्शन टेस्ट की एक रिपोर्ट आई थी। इसमें चीन के रक्षा मंत्रालय ने जोर देकर कहा था कि यह रक्षात्मक था और किसी भी देश के लिए नहीं था।

भारत की सागरिका और प्रलय
पिछले साल भारतीय नौसेना ने आईएनएस अरिहंत परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (एसएसबीएन) से एक बैलेस्टिक मिसाइल (SLBM) को लॉन्‍च किया था। यह टेस्‍ट सफल रहा था। भारत ने टेस्‍ट के दौरान जिस बैलेस्टिक मिसाइल का प्रयोग किया था उसे सागरिका के तौर पर बताया गया था। इसकी रेंज 700 किमी है और यह एक टन के हथियार ले जा सकती है। भारत की तरफ से चीन के साथ लगी सीमा पर रॉकेट फोर्स को भी तैनात करने के कदम उठाए जा रहे हैं। वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अंडरग्राउंड बंकरों में मिसाइलों को तैनात किया जा रहा है। एलएसी पर चीन के खिलाफ भारत जल्‍द ही प्रलय मिसाइल को भी तैनात कर सकता है जिसकी रेंज 150-500 किमी तक है। माना जा रहा है कि ऐसी 120 मिसाइलों की तैनाती एलएसी पर हो सकती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 January 2025
पनामा सिटी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने पहले भाषण में पनामा नहर पर नियंत्रण लेने की बात कहने पर पनामा के राष्ट्रपति ने कड़ा एतराज जताया है। पनामा प्रेसीडेंट…
 21 January 2025
तेलअवीव: अमेरिका में राष्‍ट्रपति बनते ही डोनाल्‍ड ट्रंप ऐक्‍शन में आ गए हैं। गाजा में सीजफायर और 3 बंधकों की रिहाई के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि जल्‍द…
 21 January 2025
वॉशिंगटन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने प्लान से जुड़ा अहम एलान किया है। ट्रंप ने अमेरिका को स्पेस विज्ञान…
 21 January 2025
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली थी लेकिन अब यह टल गई है। बांग्ला अखबार द डेली स्टार…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद की लेने के बाद सेना के कमांडर-इन-चीफ स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान ट्रम्प की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ पहुंचीं।…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प ने कल 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। भारतीय प्रधानमंत्री…
 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
Advt.