कितने कम हुए ग्राहक?
ट्राई के नए डेटा से पता चलता है कि बीएसएनएल से जुलाई में जहां 29.3 लाख लोग जुड़े, वहीं सितंबर में यह संख्या गिरकर मात्र 80 हजार रह गई है। यह तब है जब बीएसएनएल के टैरिफ जियो और एयरटेल के मुकाबले काफी सस्ते हैं।कंपनी ने कहा- जल्द बेहतर होगा नेटवर्क
बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रॉबर्ट रवि ने कहा कि सरकारी दूरसंचार कंपनी 4जी की सर्विस को तेजी से बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी नेटवर्क क्वालिटी अन्य निजी ऑपरेटरों के बराबर है क्योंकि यह ट्राई के गुणवत्ता मानकों को पूरा कर रही है।उन्होंने कहा, 'कुछ क्षेत्रों में हमें परेशानी हो रही है, लेकिन इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए हमने एक बेहतरीन टीम तैनात की है।' उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में बीएसएनएल सबसे अच्छे 4जी नेटवर्क में से एक होगा।