कांकेर। कलार समाज बस्तर संभाग का वार्षिक अधिवेशन कांकेर जिले के ग्राम कोकपुर में 03 व 04 मई को आयोजित किया गया है। जिसमें बस्तर संभाग के डड़सेना कलार समाज के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों के साथ सामाजिक सदस्य षामिल होंगे। जिसकी तैयारियां ग्राम कोकपुर में जोर-षोर से चल रहा है।
वार्षिक अधिवेशन में समाज द्वारा बनाये गए नियमों का पालन व उसके क्रियांवयन पर चर्चा, वार्षिक प्रतिवेदनों की प्रस्तुतिकरण,आय-व्यय की जानकारी, मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान सहित कई मुद्दों व विशयों पर चर्चा की जावेगी। डड़सेना कलार समाज बस्तर संभागीय अध्यक्ष पुरुशोत्तम गजेन्द्र चारामा ने अधिक संख्या में आयोजन में षामिल होने सामाजिक बन्धुओं से अपील किया है।