राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में युवोदय की टीम ने भेंट की। कलेक्टर ने यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में संचालित युवोदय राजनांदगांव कार्यक्रम में युवोदय स्वयंसेवियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने तथा जागरूकता एवं अन्य कार्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।