पेंटागन में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, फिर 21 साल के लड़के ने कैसे लगा दी सेंध? हिल गया सुपरपावर

Updated on 14-04-2023 08:03 PM
वॉशिंगटन: 21 साल के जैक टक्‍सीरा को अमे‍रिका का अगला एडवर्ड स्‍नोडन और चल्सिया मैनिंग करार दिया जा रहा है। कुछ दिनों पहले जब अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के कुछ अहम दस्‍तावेज लीक हुए तो हड़कंप मच गया। जैक के दोस्‍तों की मानें तो एक ऑनलाइन चैट ग्रुप पर उन्‍होंने मेंबर्स को 'शिक्षित' करने के बहाने कुछ जानकारियां साझा कर दी। लेकिन ये ऐसी जानकारियां थी जो बेहद संवेदनशील थीं। जैक ने जो कुछ भी किया उससे उनके देश की सुरक्षा खतरे में आ गई है। जानिए इस आईटी इंजीनियर के बारे में जिसने व्‍हाइट हाउस के हर अधिकारी से लेकर खुद राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को जागने पर मजबूर कर दिया है।
हिरासत में जैक
जैक ने जो डॉक्‍यूमेंट्स एक ग्रुप पर शेयर किए जो टि्वटर और टेलीग्राम तक पर साझा होने लगे। इन डॉक्‍यूमेंट्स में रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा अमेरिकी के उन साथियों के बारे में जानकारियां थीं जो उसके लिए दुश्‍मनों की जासूसी करते हैं। एफबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'आज एफबीआई ने 21 साल के जैक डगलस टेक्‍सीरा को नॉर्थ डाइटन मैसाच्‍युसेट्स से गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी सरकार और मिलिट्री के क्‍लासीफाइड डॉक्‍यूमेंट्स के लीक करने के आरोप में उन्‍हें हिरासत में लिया गया है।' जैक टेक्‍सीरा, मैसाच्‍युसेट्स के एयर नेशनल गार्ड में एक एयरमैन के तौर पर केप गॉड में ऑटिस एयर नेशनल गार्ड बेस पर तैनात थे।
मिलिट्री कम्‍युनिकेशन की जिम्‍मेदारी
उन्‍हें साइबर ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम स्‍पेशलिस्‍ट बताया जा रहा है और यह प्रोफाइल बिल्‍कुल आईटी स्‍पेशलिस्‍ट की है। उन पर केबलिंग के रखरखाव के अलावा मिलिट्री कम्‍युनिकेशन नेटवर्क्‍स की देखरेख की जिम्‍मेदारी थी। टेक्‍सीरा खुद एक मिलिट्री बैकग्राउंड से आते हैं। केपगॉड टाइम्‍स के मुताबिक उनके सौतले पिता 34 साल की सर्विस के बाद उसी मिलिट्री बेस से रिटायर हुए जहां पर जैक तैनात थे। उनके सौतेले भाई भी यहीं पर तैनात हैं। उनकी मां डाइटन में फूलों का बिजनेस चलाती हैं। जून 2021 में उनकी मां ने एक फेसबुक पोस्‍ट में लिखा, 'आज जैक ने टेक स्‍कूल की पढ़ाई पूरी कर ली और एयरनेशनल गार्ड के साथ अपना करियर शुरू करने के लिए रेडी है।'

देशभक्‍त जैक ने बनाया ग्रुप
टेक्‍सीरा के एक दोस्‍त ने उन्‍हें एक बुद्धिमान और देशभक्‍त युवक बताया है। उनके दोस्‍त की मानें तो जैक वह कैथोलिक इंसान हैं जिन्‍हें बंदूकों से काफी प्‍यार है। द पोस्‍ट ने जैक के दोस्‍त के हवाले से लिखा, 'वह एक स्‍मार्ट इंसान है। उसे पता था कि इन डॉक्‍यूमेंट्स को शेयर करते समय असल में क्‍या कर रहा है। यह कोई एक्‍सीडेंटल लीक नहीं है। वह फिट हैं, मजबूत हैं, उनके पास हथियार हैं और उन्‍हें ट्रेनिंग दी गई है।' लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टेक्‍सीरा का स्‍क्रीन नाम ओजी था। वह एक प्राइवेट डिस्‍कॉर्ड सर्वर के सक्रिय सदस्‍य थे। प्राइवेट डिस्‍कॉर्ड सर्वर यानी वह ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म जो गेमर्स के बीच काफी पॉपुलर है।
ग्रुप में गैर-अमेरिकी भी
उन्‍होंने ग्रुप को ठग शेकर सेंट्रल नाम दिया था। इस ग्रुप में सिर्फ 24 ही लोग थे जिल्‍हें इनवीटेशन के बाद शमिल किया गया था। यह एक कम्‍युनिटी ग्रुप के तौर पर था जिसके सदस्‍य ज्‍यादातर टीनएजर्स थे। इन सदस्‍यों की रूचि बंदूकों, मिलिट्री गियर और भगवान में काफी थी। यह ग्रुप उस समय बना था जब कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन और आइसोलेशन का दौर जारी था। बताया जा रहा है कि टेक्‍सीरा ने इन क्‍लासीफाइड डॉक्‍यूमेंट्स को ग्रुप में शेयर किया ग्रुप में ऐसे सदस्‍य भी थे जो अमेरिकी नागर‍िक नहीं थे या फिर अमेरिका में नहीं रहते थे।

गिरफ्तारी के डर से घबराए जैक

कई महीने पहले ये डॉक्‍यूमेंट्स शेयर किए गए थे। इनमें कई संवेदनशील जानकारियां थी और बाद में इन डॉक्‍यूमेंट्स की फोटोग्राफ शेयर होने लगी। इन फोटो को बाद में कुछ और ग्रुप्‍स में शेयर किया जाने लगा। देखते ही देखते ट्विटर पर ये डॉक्‍यूमेंट्स फोटोग्राफ्स के तौर पर शेयर होने लगीं। कितने डॉक्‍यूमेंट्स शेयर हुए इसकी कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इनकी संख्‍या 300 से ज्‍यादा हो सकती है। टेक्‍सीरा के एक ऑनलाइन फेंड ने न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को बताया है कि हाल ही में जब उनकी बात जैक से हुई तो वह डरे हुए थे। उन्‍होंने अपने इस दोस्‍त से कहा, 'मैं नहीं चाहता था कि ये सबकुछ ऐसा हो जाए। मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि कुछ न हो। सिर्फ भगवान ही जानते हैं कि अब आगे क्‍या होगा।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 January 2025
पनामा सिटी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने पहले भाषण में पनामा नहर पर नियंत्रण लेने की बात कहने पर पनामा के राष्ट्रपति ने कड़ा एतराज जताया है। पनामा प्रेसीडेंट…
 21 January 2025
तेलअवीव: अमेरिका में राष्‍ट्रपति बनते ही डोनाल्‍ड ट्रंप ऐक्‍शन में आ गए हैं। गाजा में सीजफायर और 3 बंधकों की रिहाई के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि जल्‍द…
 21 January 2025
वॉशिंगटन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने प्लान से जुड़ा अहम एलान किया है। ट्रंप ने अमेरिका को स्पेस विज्ञान…
 21 January 2025
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली थी लेकिन अब यह टल गई है। बांग्ला अखबार द डेली स्टार…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद की लेने के बाद सेना के कमांडर-इन-चीफ स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान ट्रम्प की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ पहुंचीं।…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन…
 21 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प ने कल 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। भारतीय प्रधानमंत्री…
 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
Advt.