पूर्व विधायक ने महापौर कंचन जायसवाल को बताया शराबी:विधायक को चूड़ी भेंट करने की कही बात; कहा-'मेयर पत्नी का सम्मान नहीं बचा पा रहे'

Updated on 22-12-2022 07:43 PM

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल को शराबी बता दिया है। उन्होंने कहा कि शराबियों की सूची में मेयर कंचन जायसवाल का नाम भी शामिल है, जो बड़े शर्म की बात है।

मंच से पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने कहा कि बार क्लब मेंबर की सूची में शहर के प्रथम व्यक्ति का नाम आना चिरमिरी का अपमान है। श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसते हुए विधायक विनय जायसवाल को चूड़ी भेंट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपनी महापौर पत्नी का सम्मान विधायक विनय जायसवाल नहीं बचा पा रहे हैं।

इधर विधायक विनय जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरे ममेरे भाई का नाम लेकर भाजपा राजनीति कर रही है। लेकिन मेरे दूर के जिस रिश्तेदार शशिधर जायसवाल के नाम पर बार का लाइसेंस मिला है, उसके सगे भाई तो भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं। विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि अगर वहां पड़ोसी राज्य का शराब खपाया जा रहा है या फिर कोई अवैध काम हो रहा है, तो पुलिस जाए और छापा मारे। मनेंद्रगढ़ विधायक के भतीजे शशिधर जायसवाल के नाम पर क्लब ग्रीन पार्क कोरिया का लाइसेंस पंजीकृत है, जिसमें कुल सदस्य संख्या 107 दिखाई गई है।

चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल का नाम 70 नंबर पर और विधायक के ममेरे भाई विनोद जायसवाल का नाम 71 नंबर पर लिखा हुआ है। सूची में चिरमिरी नगर निगम के कुछ पार्षदों के नाम भी शामिल हैं।

महापौर और विधायक के भाई भी बार के सदस्य

इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ा, जब दैनिक भास्कर ने खबर चलाई कि मनेंद्रगढ़ नदीपार क्षेत्र में एनएच से 2 मीटर की दूरी पर ग्रीन पार्क होटल द्वारा एफएल-4(क) का लाइसेंस क्लब ग्रीन पार्क कोरिया के नाम से लेकर होटल पर बार लिखवाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। यहां खुलेआम शराब बेचने और क्लब सदस्यों के अलावा बाहरी लोगों को 2 साल से शराब परोसी जा रही है।

यहां पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की अवैध शराब खपाने की शिकायत भी मिल चुकी है। मनेंद्रगढ़ शहर के लोगों के अलावा चिरमिरी की महापौर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल, विधायक विनय जायसवाल के भाई विनोद जायसवाल सहित मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी सहित आसपास के क्षेत्रों की कई महिलाओं, जनप्रतिनिधियों और व्यवसायियों के नाम क्लब के सदस्यों के रूप में शामिल हैं।

महापौर कंचन जायसवाल ने जानकारी से किया इनकार

क्लब ग्रीन पार्क कोरिया के 107 सदस्यों की सूची में चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल का नाम 70वें नंबर पर होने की जानकारी जब उन्हें दी गई, तो उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्यों में उनका नाम शामिल होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। महापौर ने कहा कि दस्तावेज प्राप्त होने पर उनके ओर से इसमें कार्रवाई की जाएगी।

क्या है एफएल-4-(क) लाइसेंस:

छत्तीसगढ़ शासन ने शराब पीने वालों के लिए क्लब में सुविधा की अनुसार लाइसेंस जारी किया है, जिसे एफएल-4(क) का नाम दिया है। क्लब में शराब की बंद बोतल बेचना प्रतिबंधित है। साथ ही उपरोक्त कार्य में सदस्यों को सर्वसुविधायुक्त टेबल टेनिस, तैराकी, पुल टेबल, टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं भी जरूरी है। इसके अलाव होटल के बाहर बार शब्द का उपयोग न कर केवल क्लब ही लिखा होना चाहिए। क्लब के सदस्य के अतिरिक्त कोई भी सदस्य शराब पीते पाए जाने पर आबकारी नियमानुसार 10 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान भी है।

बुधवार को कलेक्टर जनदर्शन में मचा हंगामा

क्लब लाइसेंस की आड़ में चल रहे अवैध बार को लेकर बुधवार को कलेक्टर जनदर्शन में उस समय हड़कंप मच गया, जब संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता शराब की बोतल हाथ में लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। रमाशंकर गुप्ता मनेंद्रगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत चैनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध ढंग से संचालित शराब दुकान क्लब ग्रीन पार्क को तत्काल बंद कराकर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कलेक्टर पीएस ध्रुव के नाम प्रभारी अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भर तपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे अवैध बार संचालन की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से संज्ञान में आने पर जिला आबकारी अधिकारी से प्रतिवेदन मंगाया गया है।

क्लब ग्रीन पार्क में लिखे बार शब्द को उखाड़ फेंका

2 साल से क्लब लाइसेंस की आड़ में बार का संचालन करने पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने प्रतिष्ठान में लिखा गया बार शब्द उखड़वाकर फेंकवा दिया है। बता दें कि जिस शख्स के नाम पर क्लब का लाइसेंस है, उसने एक दिन पहले यह दावा किया था कि उनके पास बार का लाइसेंस है, इस वजह से बार शब्द का उल्लेख किया है। मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रवीण वर्मा ने कहा कि क्लब के बाहर लगे बार के बोर्ड को उखड़वा दिया है। साथ ही सब इंस्पेक्टर को जांच के लिए निर्देशित किया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…
 10 January 2025
नगर निगम चुनावों को लेकर रायपुर पुलिस सख्त मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने भविष्य में चुनाव में खलल रोकने की संभावनाओं को देखते हुए 200 गुंडा-बदमाशों की…
Advt.