नए साल के पहले दिन सोने-चांदी की कीमत में तेजी
Updated on
01-01-2025 05:11 PM
नई दिल्ली: बीते साल सोने की कीमत में काफी तेजी देखने को मिली। माना जा रहा है कि नए साल में सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। साल के पहले दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी दिख रही है। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सुबह 11.30 बजे सोना 125.00 रुपये की तेजी के साथ 76873.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सत्र में यह 76748.00 रुपये पर बंद हुआ था और आज 76772.00 रुपये पर खुला। शुरुआती ट्रेडिंग में यह 76899.00 रुपये के उच्चतम और 76660.00 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। चांदी भी 181.00 रुपये की तेजी के साथ 87414.00 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है।