सोना चमचमाया, चांदी ने लगाई 1,300 रुपये की छलांग, अब कितने हो गए रेट?
Updated on
08-01-2025 02:00 PM
नई दिल्ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की खरीददारी और रुपये का कमजोर होना बताया जा रहा है। अखिल भारतीय सराफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत में भी 1,300 रुपये की बढ़ोतरी हुई। चांदी 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोमवार को चांदी 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। रुपये के गिरते मूल्य ने कीमती धातुओं को महंगा कर दिया है। जैसे रुपया गिरता है, वैसे डॉलर के मुकाबले सोना महंगा हो जाता है। इससे भारत में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आती है। बढ़ती मांग ने भी कीमतों को प्रभावित किया है।