फिलिस्तीन का उग्रवादी संगठन हमास ने सीजफायर समझौते के तहत आज, यानी शनिवार को 3 इजराइली बंधकों को रिहा कर सकता है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक इन बंधकों को नाम एली शराबी (52), ओहद बेन अमी (56) और ओर लेवी (34) हैं।
इजराइल अपने 3 बंधकों के बदले 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। हाल ही में कतर में हई सीजफायर डील के तहत यह बंधकों की पांचवीं अदला बदली होगी। समझौते के प्रभावी होने के बाद से अब तक कुल 13 इजराइली और 5 थाई बंधकों को रिहा किया जा चुका है।
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हजारों लड़ाकों ने इजराइल पर हमला कर 1200 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके साथ 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इसके चंद घंटे बाद ही इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था।
दोनों पक्षों में 13 महीने तक लड़ाई चली। इसके बाद इसी साल 19 जनवरी को दोनों पक्ष सीजफायर पर सहमत हुए।
सीजफायर पर बात करने दोहा जाएगा इजरायली प्रतिनिधिमंडल
एली शराब को किबुत्ज बेरी इलाके से बंधक बनाया गया था। हमास ने यहां हमला कर उनकी पत्नी लियान और बेटियों का कत्ल कर दिया था। वहीं ओहद बेन अमी को और उनकी पत्नी को किबुत्ज अकाउंटेंट से किडनैप किया गया था। हालांकि, बेन अमी की पत्नी को 2023 में हुई सीजफायर डील के तहत रिहा कर दिया गया था।
कंप्यूटर प्रोग्रामर ऑर लेवी को दक्षिणी इजराइल में नोवा म्यूजिक फैस्टिवल से बंधक बनाया गया था। हमले के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।
इजराइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि अदला-बदली पूरी होने के बाद, युद्धविराम पर आगे की बातचीत के लिए एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल कतर की राजधानी दोहा जाएगा।
तीन फेज में पूरी होगी सीजफायर डील
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों के अदला बदली यह डील 19 जनवरी से शुरू हुई है। यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।
पहला फेज:
दूसरा फेजः
तीसरा फेजः