ICC रैंकिंग- वनडे में बुमराह को एक अंक का नुकसान:हैट्रिक लेने वाले तीक्षणा टॉप-3 पर आए

Updated on 15-01-2025 05:35 PM

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC की वनडे रैंकिंग में एक अंक का नुकसान हुआ है। वे 645 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (663 पॉइंट्स) टॉप-3 में पहुंच गए हैं। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने न्यूजीलैंड में श्रीलंका के लिए लगातार दो वनडे मैचों में कुल सात विकेट लिए।

ICC ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की। इसके अनुसार, टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ 

वनडे बल्लेबाजी के टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के बाबर आजम (795), रोहित शर्मा (765), शुभमन गिल (763) और विराट कोहली (746) की भारतीय तिकड़ी से आगे टॉप पर बने हुए हैं।

बॉलिंग रैंकिंग में राशिद खान 669 पॉइंट्स लेकर टॉप पर बरकरार है। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव टॉप-2 पर कायम हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (635) ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 10.33 की औसत से नौ विकेट लेकर तीन पायदान ऊपर चढ़कर ऑस्ट्रेलियाई एडम जाम्पा के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग में तीक्षणा को 4 स्थान का फायदा 

महेश तीक्षणा को न्यूजीलैंड में शानदार गेंदबाजी का फायदा ऑलराउंडर रैंकिंग में भी मिला है। वह चार पायदान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के स्टार मोहम्मद नबी (300) जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (290) से आगे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

टेस्ट-टी-20 रैंकिंग में बदलाव नहीं 

टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग में ऋषभ पंत की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी हुई थी। वे 12वीं पोजिशन से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के सिडनी टेस्ट में 40 और 61 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत उनकी रैंकिंग सुधरी थी।

इस लिस्ट में दूसरे भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं, जो नंबर 4 पर बने हुए हैं। यशस्वी ने BGT में एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई थी। बॉलर्स की टॉप-10 रैंकिंग में बुमराह पहले पायदान पर बरकरार हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 May 2025
नई दिल्ली: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। सोमवार को उन्होंने यह फैसला लिया। कई लोग हैरान थे, लेकिन कुछ लोगों को पहले से ही इसकी…
 14 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। रोहित और विराट ने चंद दिनों के भीतर ने संन्यास की…
 14 May 2025
ढलते सूरज की अपनी सुंदरता होती है, अपनी गरिमा होती है। विराट कोहली का क्रिकेट करियर भी इसी तरह एक खूबसूरत और गरिमापूर्ण ढलान पर है। विराट ने क्रिकेट के सबसे छोटे…
 14 May 2025
नई दिल्ली: रोहित शर्मा के तीन साल पहले टेस्ट कप्तान बनने के बाद जसप्रीत बुमराह का नाम उन खिलाड़ियों में था जो भविष्य में यह जिम्मेदारी संभाल सकते थे। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ…
 14 May 2025
नई दिल्ली: जॉन सीना ने विंस मैकमैहन के कानूनी विवादों में उनका साथ देने के फैसले पर मचे बवाल पर अपनी बात रखी। सुपर सीना की छवि के पीछे, जॉन सीना भी…
 14 May 2025
नई दिल्ली: WWE के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जॉन सीना और द रॉक इस साल फिर से एक साथ दिखाई दे सकते हैं। एक पूर्व WWE…
 14 May 2025
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां शतक लगाया था। 2013 में सचिन ने संन्यास ले लिया। एक कार्यक्रम में सचिन से जब सलमान…
 14 May 2025
नई दिल्ली: महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने का आग्रह किया है। 17 मई से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता…
 12 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद खबरें थीं कि वह भी रिटायर होने…
Advt.