हीरे-जवाहरात के निर्यात में तो नंबर 1 हैं ही, अब इनके निर्यात में भी झंडा हो रहा है बुलंद
Updated on
04-12-2024 04:32 PM
नई दिल्ली: अक्सर हम सुनते हैं कि भारत चावल और अन्य कृषि वस्तुओं के निर्यात में आगे है। हम अधिकतर कच्चे माल (Raw Material) और इंडस्ट्री इनपुट के लिए विदेशों पर निर्भर हैं। लेकिन यह अधूरी बात है। जब बात हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स (High Value Products) की हो, तो भारत दुनिया के शीर्ष 10 निर्यातकों में शामिल हो गया है। यह कोई सुनी सुनाई बात नही है। इसकी जानकारी केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों से मिली है।