एलजी लेकर आ रही है देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ, सेबी के पास किया आवेदन, जानें कब खुलेगा
Updated on
07-12-2024 01:17 PM
नई दिल्ली: कोरियाई कंपनी एलजी अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है। इसने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। यह देश का अब तक का चौथा सबसे बड़ा और किसी कोरियाई कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले कोरियाई कंपनी हुंडई भी आईपीओ लेकर आई थी।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 1.8 बिलियन डॉलर (करीब 15 हजार करोड़ रुपये) के आईपीओ के लिए आवेदन किया है। कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में 15% हिस्सेदारी बेचकर आईपीओ के जरिए 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। शुक्रवार को भारतीय कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास अपने ऑफर दस्तावेज दाखिल किए। आईपीओ दस्तावेजों से पता चला है कि कोरियाई मूल कंपनी ऑफर के जरिए करीब 10.2 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव कर रही है।
देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ
एलजी का यह आईपीओ देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। वहीं किसी कोरियाई कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कोरियाई कंपनी हुंडई इसी साल देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी। हुंडई के आईपीओ का इश्यू साइज 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा था।
किसके लिए कितने शेयर होंगे जारी?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आईपीओ का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए, 50% संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।
भारत में कंपनी की मजबूत पकड़
एलजी कंपनी भारत में पिछले करीब तीन दशकों से है। यह कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पैनल टेलीविजन, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसी श्रेणियों में काफी मजबूत है। रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी लगातार 13 वर्षों (2011-23) से इस इंडस्ट्री में नंबर एक पर रही है।
कब से कर सकेंगे आवेदन?
इस आईपीओ में शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। यानी कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। इसका मतलब है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को कोई आय प्राप्त नहीं होगी। आम निवेशक इसमें कब से बोली लगा सकेंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह आईपीओ इसी महीने यानी दिसंबर में आ सकता है।
नई दिल्ली: दिल्ली में पले-बढ़े डॉ. मानव आहूजा अब इंटरनेशनल बिजनेस गुरु कहलाते हैं। दुबई में नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद उन्होंने कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के…
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…
नई दिल्ली: संसदीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मालगाड़ियों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। पिछले 11 सालों में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही…
न्यू दिल्ली: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने लाइसेंस प्राप्त खाद्य निर्माता और आयातकों को आदेश दिया है कि वे रिजेक्टेड और एक्सपायर फूड आइटम्स का तिमाही डेटा अपने FOSCOS (ऑनलाइन अनुपालन…
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश का भला करने के लिए दूसरे देशों पर दबाव बनाने लगे हैं। उन्होंने यूरोपीय संघ (ईयू) को धमकी दी कि वह…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में जहां गिरावट का दौर है वहीं कई आईपीओ निवेशकों को धड़ाधड़ फायदा दे रहे हैं। शुक्रवार को मेन बोर्ड के International Gemmological Institute (India) Limited IPO…
नई दिल्ली: भारतीय रेल के लोकप्रिय ट्रेनों में कंफर्म टिकट (Train Ticket) प्राप्त करना एक सपने के साकार होने के जैसा है। गर्मी छुटी, दशहरा-दिवाली या छठ की छुट्टी में…