मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला क्रिसमस गिफ्ट! कंपनी के शेयरों को लगे पंख
Updated on
02-12-2024 04:50 PM
नई दिल्ली: सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF), क्रूड प्रॉडक्ट्स, पेट्रोल और डीजल प्रॉडक्ट्स पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को खत्म कर दिया है। यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी तेल कंपनियों को राहत मिलेगी। इसकी वजह यह है कि सरकार के इस कदम से उनके सकल रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी हो सकती है। विंडफॉल टैक्स घरेलू कच्चे तेल उत्पादन पर एक विशेष तरह का टैक्स है। इसे वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद जुलाई 2022 में लागू किया गया था ताकि प्रॉड्यूसर्स को हो रहे भारी मुनाफे से रेवेन्यू प्राप्त किया जा सके। सरकार के इस फैसले के बाद सोमवार को दोपहर 2.30 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 1.13 फीसदी तेजी के साथ 1,307.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।