गिरते बाजार में उछल गया पेटीएम का शेयर, तीन साल के टॉप पर पहुंची कीमत
Updated on
16-12-2024 04:41 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में आज गिरावट आई लेकिन देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम का शेयर करीब 3 फीसदी उछलकर 1000 रुपये के पार चला गया। कारोबार के दौरान पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर 1012.85 रुपये पर पहुंच गया। यह जनवरी 2022 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 64 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पेटीएम का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था और इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। लेकिन यह शेयर कभी भी इसके आसपास नहीं पहुंच पाया।