बिलासपुर, बिलासपुर में भीषण गर्मी में मूलभूत आवश्यकता बिजली-पानी को लेकर लोग हलाकान है। बिजली विभाग की मनमानी के चलते बिजली गुल की समस्या ने त्रस्त कर दिया है। शहर में शहर में पेयजल संकट और लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर लोगों का गुस्साए कांग्रेसियों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया।
वहीं, रात में लोग विधायक अमर अग्रवाल के निवास पहुंच गए। देर रात तक सरकंडा, मंगला, शिवम विहार सहित कई इलाकों में ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही।
कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को लोगों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया। नाराज लोगों ने कहा कि शहर में इस समय भीषण जल संकट और बिजली गुल की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गर्मी के इस मौसम में लोगों को न तो पर्याप्त पानी मिल पा रहा है और न ही नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति हो रही है।
निगम की लापरवाही के चलते शहर के कई वार्डों में पानी का संकट गहराता जा रहा है। शहर के 70 वार्डों में से एक तिहाई वार्ड भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं। लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है।
कभी भी गुल हो जा रही बिजली
पानी के साथ लोग बिजली गुल की परेशानी से भी जूझ रहे हैं। सुबह, दोपहर या रात किसी भी समय बिजली बिना किसी कारण काट दी जाती है। न आंधी-तूफान होता है, न बारिश, फिर भी घंटों तक बिजली गुल रहती है। वहीं विभागीय अधिकारी इसे सुधारने की पहल भी नहीं कर रहे हैं। इससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रिहायशी कॉलोनियों में बिजली संकट
सरकंडा क्षेत्र के रिहायशी कॉलोनी स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी में पिछले एक हफ्ते से लगातार बिजली कटौती ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है। कॉलोनी में रहने वाले लगभग 200 से अधिक परिवार दिन-रात बिजली कटने की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी के मौसम में बिजली न होने से बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महामाया विहार के लोग 24 दिन से बिजली समस्या से परेशान
वेयरहाउस रोड स्थित महामाया विहार में पिछले 24 दिन से बिजली कटौती की समस्या से नागरिक जूझ रहे हैं। परेशान नागरिकों ने बुधवार को नेहरू नगर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायतें अधिकारियों को बताईं। नागरिकों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी न तो फोन रिसीव करते हैं और न ही कार्यालय में उपलब्ध होते हैं।
सकरी में भी बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी
सकरी के लोग भी बिजली कटौती से परेशान हैं। यहां की 15 से अधिक कॉलोनियों में हर रात बिजली गुल हो जाती है। वार्ड क्रमांक–1 में रहने वाले डोमन सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के कार्यालय में अधिकारी मौजूद नहीं रहते और उनका मोबाइल भी दिनभर व्यस्त बताता है। लोग केवल कर्मचारियों को अपनी शिकायत बताकर लौट आते हैं। रात में गर्मी और सुबह पानी की किल्लत से नागरिक बेहाल हैं।
गुस्साए लोगों ने घेरा विधायक निवास
बुधवार की रात बिजली समस्या से परेशान लोगों ने विधायक अमर अग्रवाल के निवास का घेराव कर दिया। लोगों ने बताया कि उसलापुर के शिवम विहार कॉलोनी में रात 9 बजे से लाइट बंद है। बिजली ऑफिस में शिकायत सुनने के लिए कोई अधिकारी नहीं है। जिससे परेशान होकर वो विधायक निवास आए हैं।
यहां विधायक नहीं मिले। लेकिन, उनके प्रतिनिधि दस्तगीर भाभा ने बिजली अधिकारियों को फोन से बात की। देर रात तक लोग विधायक निवास में ही डटे रहे।
सरकंडा में भी घंटों गुल रही बिजली
बुधवार की रात सरकंडा क्षेत्र में भी घंटों बिजली बंद रही, जिससे मोहल्लेवासी परेशान होते रहे। जेई संतोष देवांगन ने बताया कि ओवर लोड के चलते फीडर में खराबी आई थी। जिसके चलते बार-बार ड्रीप हो रहा था। इसके चलते बंधवापारा फीडर और कोनी फीडर में देर रात तक सुधार कार्य चलता रहा। वहीं, बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में लोग देर रात तक परेशान होते रहे।