बिरयानी सबकी फेवरिट
पोल के मुताबिक सबसे ज्यादा 58.7% लोगों ने बिरयानी को वोट दिया। 34.6% लोगों ने पिज्जा और 6.7% लोगों ने बर्गर के पक्ष में वोट दिया। कपूर ने कहा कि सबसे ज्यादा बुकिंग बेंगलुरु से आ रही है जबकि उसके बाद पुणे और जयपुर का नंबर है। उन्होंने कहा कि बिरयानी के ऑर्डर में बेंगलुरु चार्ट में सबसे ऊपर है। वहां के लोग हैदराबादी बिरयानी ऑर्डर कर रहे हैं। स्विगी की सोशल मीडिया टीम ने बताया कि 2,24,590 यूजर्स ने पिज्जा का ऑर्डर दिया। बेंगलुरु में 1,54,254 यूजर्स ने दूसरे लोगों के लिए फूड ऑर्डर किया।स्विगी यूजर्स के फेवरिट फूड में बर्गर भी शामिल रहा। एक पोस्ट में कंपनी ने लिखा, 'ये सब लोग बर्गर ही क्यों खा रहे हैं। अब तक बर्गर के 116099 ऑर्डर हो गए हैं। तुम लोगों को कुछ और खाने का आइडिया नहीं आता क्या