राम चरण की 'गेम चेंजर' का एडवांस बुकिंग में बुरा हाल, बॉक्स ऑफिस पर 'फतेह' से टक्कर, जानिए कितनी होगी कमाई
Updated on
08-01-2025 02:22 PM
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद की 'फतेह' से टकरा रही है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को ठीक-ठाक रेस्पॉन्स मिला है। लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े खुश करने वाले नहीं हैं। फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। लेकिन प्री-सेल्स बुकिंग की खराब हालत देखकर लग रहा है कि यह 11 साल पहले आई राम चरण की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'जंजीर' से कम ओपनिंग करने वाली है।