रिटायर्ड जज की कमेटी कर रही थी जांच:कमियों वाले 200 नर्सिंग कॉलेजों की जांच से जुड़ी मूल फाइल गायब

Updated on 17-01-2025 12:27 PM

सीबीआई जांच में जिन 200 नर्सिंग कॉलेजों में कमियां मिली थीं, उनकी जांच के लिए बनाई गई कमेटी की प्रोसेडिंग की मूल फाइल, दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज गायब हैं। इन तीनों मामले में नर्सिंग काउंसिल ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जिन नर्सिंग कॉलेजों में कमियां मिली थीं, उनकी जांच के लिए रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी की बैठकों की प्रोसिडिंग मूल फाइल में थी।यह फाइल और दस्तावेजों नर्सिंग काउंसिल के नोडल अधिकारी के कक्ष से ही गायब हैं।

जांच के बाद कमियों वाले कुछ नर्सिंग कॉलेजों को सूटेबल की श्रेणी रखा गया है। इन्हें मान्यता देने के लिए नर्सिंग काउंसिल में एक स्कैन कॉपी मिली है। इसका उपयोग कर मान्यता देने की कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इस स्कैन कॉपी में कोई फेरबदल नहीं होगा, इसकी गारंटी नहीं है। इसके साथ ही मान्यता संबंधी 4 कॉलेजों की फाइलें भी गायब हैं।

मूल फाइल में संवेदनशील दस्तावेज, गायब होने से जांच प्रभावित होगी

जांच के महत्वपूर्ण निर्णय इस फाइल में : गायब फाइल में कई अहम दस्तावेज थे। हाई कोर्ट के आदेश से बनी 3 वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी के बैठक मिनट्स इसमें शामिल थे। कमेटी की जांच के महत्वपूर्ण निर्णय भी इस फाइल में थे।

निर्णय का आधार बनती यह फाइल : कमी वाले कॉलेजों को पात्र श्रेणी में लाने के दस्तावेज भी गायब हैं। फाइल हाई कोर्ट में जमा होकर निर्णय का आधार बनने वाली थी।

कानूनी जटिलताः हाई कोर्ट की मॉनीटरिंग में चल रही जांच की मूल फाइल गायब होने से विभाग का पक्ष कमजोर होगा। सभी दस्तावेज न मिलने पर कमियों वाले कॉलेजों को सूटेबल (पात्र) घोषित किया जा सकता है। केस के फाइनल सबमिशन में मुश्किलें होंगी।

प्रशासनिक बाधाएं : मूल फाइल गायब होने से फाइल का डेटा फिर से तैयार करने के लिए अन्य विभागों या संबंधित पक्षों से रिकॉर्ड जुटाना पड़ेगा।

नोडल अधिकारी के कक्ष से गायब हुई है फाइल मूल फाइल पूरे दस्तावेजों के साथ नोडल अधिकारी कक्ष से गायब हुई है। थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। आगामी कार्रवाई पुलिस को करनी है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।' - मनोज सरयाम, अध्यक्ष, नर्सिंग काउंसिल, भोपाल



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
भोपाल। सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में  से क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी…
 17 January 2025
सागर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक हेमंत कटारे परिवहन घोटाले के आरोपियों से मैनेज होकर मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। परिवहन मंत्री के रूप में मेरे…
 17 January 2025
लोकमाता अहिल्या बाई के 300वें जयंती वर्ष के मौके पर खरगोन जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर में मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन होना है। बैठक से…
 17 January 2025
सीबीआई जांच में जिन 200 नर्सिंग कॉलेजों में कमियां मिली थीं, उनकी जांच के लिए बनाई गई कमेटी की प्रोसेडिंग की मूल फाइल, दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज गायब हैं। इन…
 17 January 2025
राजधानी भोपाल के 5 नंबर बस स्टॉप स्थित रविशंकर शुक्ल मार्केट के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है। इस प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट ने खारिज…
 17 January 2025
भोपाल के मेंडोरी में 19, 20 दिसम्बर 2024 की रात इनोवा कार से आयकर विभाग ने 52 किलो गोल्ड और कैश बरामद किया था। इस मामले में आयकर विभाग आरटीओ…
 17 January 2025
भोपाल के गौहर महल में गुरुवार को बेगम ऑफ भोपाल क्लब का हेरिटेज फेस्टिवल सीजन 5 शुरू हो चुका है। फेस्टिवल में भोपाली संस्कृति को दिखाने वाला परी बाजार लगाया…
 17 January 2025
भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल गुरुवार रात धंस गया। इसके बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।…
 17 January 2025
सागर और धार में दो-दो जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मप्र में बीजेपी के 62 संगठनात्मक जिले हो गए हैं। इनमें से 56 जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान…
Advt.