करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ और उसके दोस्त की तलाश:शरद की अविरल कंस्ट्रक्शन की जांच में होंगे खुलासे

Updated on 17-01-2025 12:25 PM

भोपाल के मेंडोरी में 19, 20 दिसम्बर 2024 की रात इनोवा कार से आयकर विभाग ने 52 किलो गोल्ड और कैश बरामद किया था। इस मामले में आयकर विभाग आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी शरद जायसवाल की तलाश है। उसे आयकर ने समन भेजा था लेकिन वो बयान देने के लिए नहीं आया।

ऐसे में उसकी भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। शरद आयकर के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी जांच के दायरे में है। सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद की कम्पनी अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से विभाग को बड़े खुलासे की उम्मीद है।

हालांकि सौरभ के सामने आने के बाद ही यह क्लियर होगा कि वह सोना कहां से लाता था। टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह गोल्ड किस देश या शहर से बुलाया था। आयकर विभाग ने बरामद बिस्किट की डिजाइन के आधार पर कई ज्वेलर्स से पूछताछ की है। लेकिन टीम को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है।

विभाग अब सौरभ शर्मा के मूवमेंट का इंतजार कर रहा है ताकि वह कहीं आए-जाए तो उसकी जानकारी मिले और उसका बयान लिया जाए।

छापे के दो दिन पहले से बंद है सौरभ का मोबाइल आयकर विभाग की जांच के दायरे में आने के पहले सौरभ लोकायुक्त छापे की जद में आया था। जांच में यह बात सामने आई कि उसका मोबाइल 16 दिसम्बर से बंद है। वह लोगों से संपर्क करने के लिए अपने मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

एनएलआईयू की ओर भी गई थी इनोवा कार जांच में आयकर विभाग को विनय असवानी के फॉर्म हाउस से बरामद इनोवा कार की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट (एनएलआईयू) की ओर आने-जाने के बारे में भी पता चला है। विभाग एनएलआईयू की दिशा में कार के मूवमेंट की जांच करने की भी तैयारी में है। सौरभ के मौसेरे जीजा की भूमिका भी जांच के घेरे में है। अब तक क्लियर हो चुका है कि विनय असवानी इनोवा कार को काफिले के रूप में ले गया था। आयकर ने लोकायुक्त से मांगी जानकारी आयकर विभाग ने लोकायुक्त पुलिस से सौरभ शर्मा के यहां मारे गए छापे के बारे में जानकारी मांगी है। लोकायुक्त के यहां से मिली जानकारी के आधार पर आयकर विभाग अन्य दस्तावेज जुटाएगा और सौरभ की इनकम के सोर्स पता करेगा। इसके पहले लोकायुक्त पुलिस संगठन भी आयकर विभाग को इसी तरह पत्र लिखकर जानकारी मांग चुका है। तीन एजेंसियों ने की थी छापे की कार्रवाई आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां 9 दिन में तीन एजेंसियां ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की थी। इस दौरान अब तक उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है। इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
भोपाल। सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में  से क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी…
 17 January 2025
सागर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक हेमंत कटारे परिवहन घोटाले के आरोपियों से मैनेज होकर मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। परिवहन मंत्री के रूप में मेरे…
 17 January 2025
लोकमाता अहिल्या बाई के 300वें जयंती वर्ष के मौके पर खरगोन जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर में मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन होना है। बैठक से…
 17 January 2025
सीबीआई जांच में जिन 200 नर्सिंग कॉलेजों में कमियां मिली थीं, उनकी जांच के लिए बनाई गई कमेटी की प्रोसेडिंग की मूल फाइल, दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज गायब हैं। इन…
 17 January 2025
राजधानी भोपाल के 5 नंबर बस स्टॉप स्थित रविशंकर शुक्ल मार्केट के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है। इस प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट ने खारिज…
 17 January 2025
भोपाल के मेंडोरी में 19, 20 दिसम्बर 2024 की रात इनोवा कार से आयकर विभाग ने 52 किलो गोल्ड और कैश बरामद किया था। इस मामले में आयकर विभाग आरटीओ…
 17 January 2025
भोपाल के गौहर महल में गुरुवार को बेगम ऑफ भोपाल क्लब का हेरिटेज फेस्टिवल सीजन 5 शुरू हो चुका है। फेस्टिवल में भोपाली संस्कृति को दिखाने वाला परी बाजार लगाया…
 17 January 2025
भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल गुरुवार रात धंस गया। इसके बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।…
 17 January 2025
सागर और धार में दो-दो जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मप्र में बीजेपी के 62 संगठनात्मक जिले हो गए हैं। इनमें से 56 जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान…
Advt.