गुजरात की कंपनी का शेयर बना रॉकेट, एक लाख के बना दिए 10 लाख रुपये, धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट
Updated on
05-12-2024 04:44 PM
नई दिल्ली: इस समय शेयर मार्केट जहां हिचकोले ले रही है, वहीं कुछ पेनी स्टॉक धड़ाधड़ रिटर्न दे रहे हैं। इनमें कई ऐसे हैं जिनमें पिछले कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मार्केट ऊपर है या नीचे। इन्हीं में एक पेनी स्टॉक निवेशकों को लगातार मालामाल बना रहा है। आज गुरुवार सुबह 11 बजे जहां शेयर मार्केट में गिरावट रही तो वहीं इस पेनी स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।हम जिस पेनी स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम गुजरात कोटेक्स लिमिटेड (Gujarat Cotex Ltd) है। गुजरात की यह कंपनी निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रही है। इसमें बेहद कम समय में निवेश को कई गुना कर दिया है। यही नहीं, एक लाख के 10 लाख रुपये बनाने में भी इसे बहुत ज्यादा समय नहीं लगा है। गुरुवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। अभी इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 13.68 रुपये है।6 महीने में दोगुने से ज्यादा कर दिया पैसा
इस शेयर ने निवेशकों की रकम को 6 महीने में दोगुने से ज्यादा कर दिया है। 6 महीने पहले इसके एक शेयर की कीमत मात्र 6.22 रुपये थी। इसने इन 6 महीनों में अब तक 120 फीसदी रिटर्न दिया है।अगर आपने 6 महीने पहले इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो इनकी वैल्यू आज 2.20 लाख रुपये होती। यानी आपको मात्र 6 महीने में ही 1.20 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।