कोरिया। सुशासन तिहार 2025 के तहत कोरिया जिले के गांव-गांव में परिवर्तन की बयार देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में ग्राम आंजोखुर्द स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को स्मार्ट शिक्षा की सौगात मिली है। अब इस विद्यालय में स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चे डिजिटल तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा ग्रामीणों ने स्मार्ट टीवी लगाने की मांग को लेकर शिक्षा विभाग को आवेदन सौंपा था।
इस पर विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और स्कूल में स्मार्ट टीवी स्थापित करवा दिया। जैसे ही टीवी स्कूल में लगा, बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों ने कहा कि अब वीडियो, चित्र और ऑडियो के माध्यम से पढ़ाई और भी रोचक हो गई है। शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे कठिन विषयों को समझाना आसान होगा और बच्चों की रुचि भी पढ़ाई में बढ़ेगी।
शाला समिति अध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया, हमने सुशासन तिहार के दौरान जो मांग रखी थी, वह इतनी जल्दी पूरी होगी, यह सोचा नहीं था। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का हम आभार व्यक्त करते हैं। छात्रों ने बताया कि वे अब खुद भी टीवी पर पढ़ाई के लिए आगे आ रहे हैं।
इससे स्कूल में उपस्थिति भी बढ़ेगी और माहौल उत्साहपूर्ण होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से शासन-प्रशासन न केवल समस्याएं सुलझा रहा है, बल्कि गांवों व हितग्राहियों में उम्मीद और नवाचार की नई रोशनी भी जगा रहा है।