गलती से हुई मुलाकात और जिंदगी बदल गई, जानिए रेखा और राकेश झुनझुनवाला की पहली मुलाकात की कहानी

Updated on 28-11-2024 04:40 PM
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया। यह उनकी पत्नी रेखा के साथ उनकी साझेदारी की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। दरअसल, राकेश ने जो कंपनी 'रेअर एंटरप्राइजेज' (RaRe Enterprises) बनाई है वह पत्नी के नाम पर ही है। इन दोनों के बीच पहली मुलाकात गलती से हुई थी।

राकेश का रिश्ता किसी और के लिए आया था


राकेश झुनझुनवाला का रिश्ता रेखा की कज़िन के लिए आया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। रेखा से मुलाक़ात के बाद दोनों की ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई। एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली रेखा, जिनके पास गाड़ी, AC जैसी सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं थीं, एक ऐसे शख्स के साथ जीवन बिताने जा रही थीं, जिसके पास ये सब नहीं था। उन्होंने ईटी के साथ इंटरव्यू में कहा था "दरअसल, राकेश का विवाह प्रस्ताव मेरी चचेरी बहन के लिए था।"

उस समय संघर्ष कर रहे थे राकेश


राकेश, एक इनकम टैक्स ऑफिसर के बेटे थे। उस समय, शेयर बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। उनके पास न तो गाड़ी थी और न ही AC। लेकिन रेखा ने राकेश के सपनों और उनकी लगन में अपना भविष्य देखा। साल 1990 में बजट से पहले राकेश का एक बड़ा दांव सही साबित हुआ और उन्हें बड़ा मुनाफा हुआ। यहीं से उनकी सफलता का सफ़र शुरू हुआ।

हमेशा साथ रहीं रेखा


रेखा हमेशा उनके साथ रहीं। उनके हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया। रेअर एंटरप्राइजेज, जिसका नाम राकेश और रेखा के नाम के पहले दो अक्षरों से बना है, उनकी साझेदारी का प्रतीक है। राकेश का ज़्यादातर निवेश शेयर बाजार में था, लगभग 99% संपत्ति 45 लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियों में। रेखा को राकेश से एक बड़ा शेयर पोर्टफोलियो मिला, जिसमें सबसे ज़्यादा कीमत टाटा समूह की कंपनी टाइटन के शेयरों की है।

रेखा की पसंद अलग


राकेश, जिन्हें भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था, ने सिर्फ़ शेयर बाजार में निवेश करके 10 बिलियन डॉलर का साम्राज्य खड़ा किया। लेकिन रेखा अब रियल एस्टेट में भी निवेश कर रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने रियल एस्टेट में निवेश करना शुरू कर दिया है, हालांकि राकेश को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी।" उन्होंने आगे कहा, "उनके निधन के बाद, मुझे लगा कि ज़मीन-जायदाद में निवेश करना ज़रूरी है।"

कहां खरीदी प्रॉपर्टी


रेखा ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और चांदीवली में 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश ऑफिस स्पेस में किया है, जहां ड्यूश बैंक भी उनका किरायेदार है। उन्होंने वॉकेश्वर में मकान भी ख़रीदे हैं। राकेश और रेखा की एक बेटी निष्ठा है, जो 2004 में पैदा हुई थी। उनके जुड़वां बेटे आर्यमन और आर्यवीर 2009 में पैदा हुए थे। राकेश और रेखा की कहानी बताती है कि सच्ची साझेदारी सुख-सुविधाओं पर नहीं, बल्कि आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देने पर टिकी होती है। उनकी मुलाक़ात भले ही एक इत्तेफ़ाक़ थी, लेकिन उनका साथ बेहद ख़ास था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 December 2024
नई दिल्‍ली: दिल्ली में पले-बढ़े डॉ. मानव आहूजा अब इंटरनेशनल बिजनेस गुरु कहलाते हैं। दुबई में नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने के बाद उन्‍होंने कोच और मोटिवेशनल स्‍पीकर के…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…
 21 December 2024
नई दिल्‍ली: संसदीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मालगाड़‍ियों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। पिछले 11 सालों में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही…
 21 December 2024
न्यू दिल्ली: खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI ने लाइसेंस प्राप्त खाद्य निर्माता और आयातकों को आदेश दिया है कि वे रिजेक्टेड और एक्सपायर फूड आइटम्स का तिमाही डेटा अपने FOSCOS (ऑनलाइन अनुपालन…
 21 December 2024
नई दिल्ली: एक समय था जब दुबई में सोना खरीदना भारत के मुकाबले काफी सस्ता होता था। लेकिन अब सीन बदल गया है। दुबई के मुकाबले भारत में सोने के आभूषण…
 21 December 2024
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश का भला करने के लिए दूसरे देशों पर दबाव बनाने लगे हैं। उन्होंने यूरोपीय संघ (ईयू) को धमकी दी कि वह…
 20 December 2024
नई दिल्ली: अमेरिका पर इस समय आर्थिक संकट आ गया है। उसके पास इतना पैसा नहीं बचा है कि वह सरकारी कर्मचारियों को सैलरी दे सके। हालात शटडाउन जैसे हो चुके…
 20 December 2024
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में जहां गिरावट का दौर है वहीं कई आईपीओ निवेशकों को धड़ाधड़ फायदा दे रहे हैं। शुक्रवार को मेन बोर्ड के International Gemmological Institute (India) Limited IPO…
 20 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय रेल के लोकप्रिय ट्रेनों में कंफर्म टिकट (Train Ticket) प्राप्त करना एक सपने के साकार होने के जैसा है। गर्मी छुटी, दशहरा-दिवाली या छठ की छुट्टी में…
Advt.