विप्रो का बोनस शेयर पाने का आज आखिरी मौका, 700 रुपये तक जा सकती है कीमत
Updated on
02-12-2024 04:49 PM
नई दिल्ली: देश की टॉप आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने प्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसके लिए 3 दिसंबर रेकॉर्ड डेट तय की गई है। चूंकि रेकॉर्ड तिथि और एक्स-डेट आमतौर पर एक ही होती है, इसलिए बोनस शेयर पाने के लिए आज कंपनी का शेयर खरीदने का आखिरी दिन है। पिछले एक साल में विप्रो के शेयरों में लगभग 40% की तेजी आई है जबकि छह महीने में यह 30% उछला है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.48% तेजी के साथ 580.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।