जैकी श्रॉफ, भूमिका मीणा और सिकंदर खेर की सीरीज 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज
Updated on
08-01-2025 02:20 PM
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। जी हां, इसके लिए यूजर्स को किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। सीरीज की कहानी 1990 के दशक की मुंबई की खतरनाक दुनिया की है। इसमें अंडरवर्ल्ड है, जिस्मफरोशी की दुनिया की गुमनाम गलियां हैं, गांव से आई हुई लड़कियों की अंतहीन दर्द है और इन सब से बाहर निकलने के लिए उनका संघर्ष है। मेकर्स ने एक दिन पहले इसका टीजर भी रिलीज किया था। अब ट्रेलर की रिलीज के साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।