सब्जियों के दाम कब होंगे कम? आरबीआई गवर्नर ने महंगाई पर कहीं ये 10 बातें, आपके लिए जानना जरूरी
Updated on
07-12-2024 01:19 PM
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में महंगाई फिर से चर्चा का मुख्य विषय रही। शुक्रवार को शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली MPC ने रेपो रेट को लगातार ग्यारहवीं बार 6.5% पर बनाए रखने का फैसला किया। समिति ने अपना 'तटस्थ रुख' भी जारी रखा। उन्होंने महंगाई को 4% के लक्ष्य पर रखने को लेकर जोर दिया। साथ ही आर्थिक विकास को भी समर्थन देने की बात कही। अक्टूबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 6.2% हो गई। यह मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण है। इससे RBI की चिंता बढ़ गई है। खाद्य महंगाई दर 15 महीने के सबसे ऊंचे स्तर 10.9% पर पहुंच गई। इससे खुदरा महंगाई RBI के 4% के लक्ष्य और 2-6% के टॉलरेंस बैंड से भी ऊपर चली गई। दास ने महंगाई पर विस्तार से बात की और बताया कि कब तक राहत मिलने की उम्मीद है।