जोमैटो का शेयर पहली बार 300 रुपये के पार, एक्सपर्ट्स बोले लूट लो, कहां तक जाएगी कीमत?
Updated on
05-12-2024 04:40 PM
नई दिल्ली: फूड एग्रीगेटर जोमैटो के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी को शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 6% की तेजी के साथ बढ़त के साथ 304.50 रुपये के ऑल-टाइम हाई पहुंच गया। दिसंबर के अंत से सेंसेक्स में प्रवेश करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप तीन लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। कंपनी के फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनस को लेकर निवेशकों को काफी उम्मीद है। इसी कारण कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। जोमैटो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी का शेयर भी 11% तक बढ़कर 576.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।