गोविंदा की 15 फिल्मों को आज भी है रिलीज का इंतजार, एक्टर ने कहा था- कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते मैं पर्दे पर आऊं
Updated on
21-12-2024 01:23 PM
गोविंदा ने 90 के दशक में एक के बाद एक हिट फिल्में देकर तहलका मचा दिया था। करियर की शुरुआत में कभी ऐसा भी वक्त था, जब उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। पर एक समय ऐसा भी आया जब गोविंदा को फिल्में मिलनी बंद हो गईं। आज भी वह अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं। उनकी पिछली फिल्म साल 2019 में आई 'रंगीला राजा' थी। गोविंदा का 21 दिसंबर को 61वां बर्थडे है। गोविंदा ने अपने करियर में 165 से भी ज्यादा फिल्में कीं, जो रिलीज हो चुकी हैं। 80 और 90 के दशक में उन्होंने कहर ही ढा दिया था। पर कई ऐसी फिल्में भी रहीं, जो बनने के बावजूद डिब्बाबंद हो गईं।