नूरन अली ने नहीं, करणवीर मेहरा ने विवियन को कहा था 'जूनियर आर्टिस्ट', काम्या पंजाबी का भी फूटा गुस्सा
Updated on
18-12-2024 03:31 PM
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली आई थीं। यहां उन्होंने घरवालों के बारे में उन्हें सावधान किया था। साथ ही काफी कुछ कहा था। करणवीर मेहरा से दोस्ती खत्म करने से लेकर जूनियर आर्टिस्ट शब्द का भी इस्तेमाल किया था। जिस पर अब काम्या पंजाबी ने तो रिएक्ट किया ही है। साथ ही एक पुरानी क्लिप भी वायरल हो रही है, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी होता नजर आ रहा है।नूरन अली ने विवियन से बातचीत में कहा था, 'करण ने बहुत साफ तौर पर कहा है कि वो तुम्हारा दोस्त नहीं है। मुझे ऐसा दोस्त नहीं चाहिए। मुझे इसके जैसा दुश्मन तक नहीं चाहिए। वो ऐसा है, वो वैसा है। बहुत सारी अपमानजनक बातें। मैं अपने दोस्तों में उसकी गिनती भी नहीं करता। मेरे लिए वो एक जूनियर आर्टिस्ट है।' यहां एक्टर की पत्नी ने सिर्फ वही बातें कहीं, जो करण ने विवियन के लिए कही थी। और उसकी क्लिप वायरल हो रही है।