इतिहास रचने से सिर्फ 77 करोड़ दूर है 'पुष्पा 2', 13वें दिन फिर गिरी कमाई, पर मचा दी सनसनी
Updated on
18-12-2024 03:32 PM
अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' वीकडेज में थोड़ी धीमी जरूर पड़ने लगी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी बेहतरीन है। सोमवार के बाद मंगलवार को देश में इस एक्शन-ड्रामा की कमाई करीब -10% गिरी है। 13वें दिन की कमाई के लिहाज से इसने 'बाहुबली 2' के बाद देश में सबसे अधिक कारोबार किया है। खास बात ये है कि 'पुष्पा 2- द रूल' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने से महज 77.12 करोड़ दूर है। उम्मीद यही है कि यह अपने तीसरे वीकेंड तक इंडियन सिनेमा की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बना लेगी। हालांकि, वरुण धवन की 'बेबी जॉन' भी इसके रास्ते में खड़ी है।