बेमेतरा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जो कि भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजना है, का उद्देश्य गरीब एवं बेघर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में दिनांक 13 मई 2025 को सरगुजा (अंबिकापुर) में माननीय केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार, श्री शिवराज सिंह चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मार्च 2025 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 51,000 लाभार्थियों के पूर्ण आवासों में सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ। बेमेतरा जिले में भी इस अवसर पर विशेष उत्साह देखा गया, जहां कुल 2514 हितग्राहियों ने अपने नवनिर्मित पक्के घरों में विधिवत प्रवेश किया। जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों में हुए गृह प्रवेशों का विवरण इस प्रकार है।
जनपद पंचायत बेमेतरा में 496, बेरला में 540, नवागढ़ में 650 और साजा में 828 हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया। इस दौरान प्रत्येक ग्राम में दीप प्रज्वलन, रंगोली सज्जा, स्वागत तोरण, हवन-पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सव का रूप दिया गया। यह आयोजन न केवल हितग्राहियों के जीवन में नए अध्याय की शुरुआत है, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता और शासन की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।