बीजापुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे "सुशासन तिहार" अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय सीमा बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से अभियान की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए जनहित के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों और हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त होने वाली जनशिकायतों का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। वहीं कलेक्टर ने जिले के कन्या आश्रमों की स्थिति की जानकारी ली और उनकी अवस्थिति में सुधार करने तथा बाउंड्री वॉल निर्माण कराने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की बात कही। मिश्रा ने आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले सभी स्कूलों, छात्रावासों एवं पोटा केबिनों की जांच कर उनकी आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
समर कैंपं में गुणवत्तापूर्ण गतिविधियों पर जोर- जारी समर कैंपों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि समर कैंप में पर्याप्त संख्या में शिक्षक और कोच की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को समर कैंप के दौरान विविध गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाए। विशेष रूप से डॉक्टर, पुलिस या अन्य पेशों में रुचि रखने वाले बच्चों की संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कराई जाए और उन्हें जिला अस्पताल, एसपी कार्यालय, एजुकेशन सिटी एवं लाइब्रेरी जैसे स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण भी कराने निर्देश दिए।
मानसून पूर्व निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश- कलेक्टर संबित मिश्रा ने मानसून के पूर्व सभी अपूर्ण पुल-पुलिया एवं सड़कों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान ग्रामीणों को आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूर्व तैयारी अनिवार्य है। नियद नेल्ला नार अभियान पर विशेष ध्यान- कलेक्टर ने नियद नेल्लानार अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी ग्रामों के लोगों के दस्तावेजों को शीघ्रता से तैयार कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
साथ ही नए पीडीएस भवनों में सामग्री वितरण शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। साप्ताहिक बैठक जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासन की सक्रियता का परिचायक रही। कलेक्टर मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सुशासन को जमीनी स्तर तक पहुंचाना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार एवं अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल सहित जिला एवं ब्लॉक स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।