नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं? क्या यह सवाल आफके दिमाग में भी आया? अगर आप इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं तो आप बिल्कुस सही जगह आए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
कपिल देव
भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 29 मैचों में 99 विकेट लिए हैं।
अनिल कुंबले
भारत के पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 15 टेस्ट में 81 विकेट हैं।
विनू मांकड़
विनू मांकड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 9 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 37 विकेट लिए थे।
सुदेश गुप्ते
सुदेश गुप्ते का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। उन्होंने 10 टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 34 विकेट अपने नाम किए थे।
दिलीप दोषी
दिलीप दोषी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर में 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 27 विकेट हैं।