ऐसे में रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को छोड़ने का मन बनाया है। हालांकि, विराट कोहली की फिटनेस और फॉर्म अभी भी शानदार है। यही कारण है कि फैंस विराट कोहली के इस फैसले से काफी हैरान हैं। विराट और रोहित दोनों ने पिछले साल साथ में टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी।