अजित पवार की 1,000 करोड़ की जब्त संपत्ति रिलीज होगी:ट्रिब्यूनल बोला- बेनामी लेनदेन नहीं हुआ

Updated on 07-12-2024 12:57 PM

महाराष्ट्र के डिप्टी CM पद की छठी बार शपथ लेने के 2 दिन बाद अजित पवार की जब्त बेनामी संपत्ति रिलीज करने का आदेश आ गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने पवार की 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को फ्री कर दिया है।

7 अक्टूबर 2021 में छापेमारी के दौरान IT डिपार्टमेंट ने इन संपत्तियों को जब्त किया था। इसमें अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार की भी संपत्तियां हैं।

ट्रिब्यूनल ने संपत्तियां मुक्त करने का आदेश सुनाते हुए कहा- संपत्तियों को लेकर कोई गैरकानूनी हेरफेर होने का सबूत IT डिपार्टमेंट पेश नहीं कर पाया है। बेनामी लेन-देन की बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। सभी ट्रांजेक्शन बैंकिंग सिस्टम के जरिए हुए हैं।

संपत्तियां सीधे अजित पवार के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थीं 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिब्यूनल अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुका था, लेकिन 5 नवंबर 2024 को IT डिपार्मेंट ने फिर से याचिका लगाकर पुनर्विचार की अपील की थी। कोर्ट ने IT की पुनर्विचार वाली अपील भी खारिज कर दी है।

IT डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति रोकथाम अधिनियम के तहत मुंबई में अजित पवार और उनके करीबियों के घरों और ऑफिस की तलाशी ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी संपत्तियां सीधे अजित पवार के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थीं।

30 से ज्यादा संपत्तियां सीज हुई थीं 400 करोड़ से ज्यादा मार्केट वैल्यू की जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री।

साउथ दिल्ली में स्थित 20 करोड़ रुपए का फ्लैट।

पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए थी।

'गोवा में 250 करोड़ रुपए का 'निलय' रिसॉर्ट।

पुणे, मुंबई समेत महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीन।

अजित पवार की 124 करोड़ रुपए की नेटवर्थ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में अजित पवार ने अपनी नेटवर्थ 124 करोड़ रुपए बताई थी।

अजित ने बताया था कि उनके परिवार के पास कुल कैश 14.12 लाख रुपए है। वहीं तमाम बैंकों के अकाउंट्स में 6.81 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा है।

अजित पवार के पास 3 ट्रेलर, टोयोटा कैमरी, होंडा CRV और एक ट्रैक्टर है। इन सबकी कीमत करीब 75 लाख रुपए है। वहीं पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 10 लाख रुपए की गाड़ी है।

कांग्रेस नेता बोले- भाजपा से जुड़ने पर क्लीन चिट मिल जाती है 

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा अजित पवार को राहत दिए जाने पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, 'यह कोई नई बात नहीं है कि जो भी भाजपा से जुड़ता है, उसे क्लीन चिट मिल जाती है। जो भी भाजपा से नहीं जुड़ता, वह दागी लगता है।'



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 December 2024
महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत के बंगले की रेकी किए जाने का दावा किया गया है। बंगले पर तैनात कर्मचारियों ने शुक्रवार को…
 21 December 2024
एआई इंजीनियर अतुम सुभाष की मां अंजू मोदी ने अपने 4 साल के पोते की कस्टडी के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट में हेबियस कॉर्पस (बंदी…
 21 December 2024
मणिपुर में जातीय हिंसा के 600 दिन रविवार को पूरे हो जाएंगे। इन 600 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब लगातार एक महीने से राज्य में हिंसा की…
 21 December 2024
देवास में शनिवार तड़के एक घर में आग लग गई। दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है…
 21 December 2024
संसद परिसर धक्का-मुक्की केस में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति से नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।NCW…
 21 December 2024
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जॉर्ज सोरोस मामले को लेकर शशि थरूर को जवाब दिया है। थरूर ने 15 दिसंबर को कहा था कि मैं सोरोस हरदीप पुरी के अमेरिका…
 20 December 2024
यूपी सरकार संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क से 1.91 करोड़ रुपए वसूलेगी। बिजली विभाग ने 19 दिसंबर (गुरुवार) को बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की थी। घर का…
 20 December 2024
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। यहां पंजाब…
 20 December 2024
मुंबई में 18 दिसंबर को हुए नाव हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही पैसेंजर बोट से नेवी की…
Advt.