आज फिर बरसेंगे बदरा, महाराष्ट्र-बंगाल-ओडिशा समेत इन हिस्सों में बारिश के आसार, कई जगह ऑरेंज अलर्ट

Updated on 11-09-2022 05:34 PM
दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश और ओडिशा समेत देश के दूसरे इलाकों में भी रविवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा तटों से दूर पश्चिम-मध्य और उत्तरी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहा है। इससे आंध्र प्रदेश और ओडिशा के साथ ही पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में विभाग ने यहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है। आईएमडी ने तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र को लेकर भी चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अगले पांच दिन के दौरान इन दोनों राज्यों में भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले तीन दिन तक जारी रहने का अनुमान है।

14 सितंबर तक बंगाल में भारी बारिश का अनुमान
IMD ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 14 सितंबर तक पूरे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। 12 सितंबर से 14 सितंबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। विभाग ने 11 और 12 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने अगले 36 घंटों में पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों के आसपास 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। मछुआरों को सोमवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

ओडिशा के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मल्कानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगडा, कालाहांडी, कंधमाल, गजपति, गंजम, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में कुछ स्थानों पर 11 सितंबर को बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम कार्यालय ने गंजम, गजपति, कंधमाल, कालाहांडी, नबरंगपुर, रायगडा, बोलांगीर, कोरापुट, बौध और नयागढ़ जैसे 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (20 सेमी तक बारिश) जारी किया है। 20 अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो चेतावनी जारी की गई है।
 
दिल्ली में अगले पांच दिनों में और बारिश के आसार
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। शनिवार को मुखर्जी नगर, जीटीबी नगर, विजय नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी और कश्मीरी गेट सहित तमाम इलाकों में हल्की से बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले पांच दिनों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। बीती शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 107 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है।

राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद
राजस्‍थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। अगले दो-तीन दिन कोटा और उदयपुर संभाग के अधिकतर स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में आगामी दो-तीन दिन कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहने तथा केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने का अनुमान है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 December 2024
महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत के बंगले की रेकी किए जाने का दावा किया गया है। बंगले पर तैनात कर्मचारियों ने शुक्रवार को…
 21 December 2024
एआई इंजीनियर अतुम सुभाष की मां अंजू मोदी ने अपने 4 साल के पोते की कस्टडी के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट में हेबियस कॉर्पस (बंदी…
 21 December 2024
मणिपुर में जातीय हिंसा के 600 दिन रविवार को पूरे हो जाएंगे। इन 600 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब लगातार एक महीने से राज्य में हिंसा की…
 21 December 2024
देवास में शनिवार तड़के एक घर में आग लग गई। दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है…
 21 December 2024
संसद परिसर धक्का-मुक्की केस में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति से नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।NCW…
 21 December 2024
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जॉर्ज सोरोस मामले को लेकर शशि थरूर को जवाब दिया है। थरूर ने 15 दिसंबर को कहा था कि मैं सोरोस हरदीप पुरी के अमेरिका…
 20 December 2024
यूपी सरकार संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क से 1.91 करोड़ रुपए वसूलेगी। बिजली विभाग ने 19 दिसंबर (गुरुवार) को बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की थी। घर का…
 20 December 2024
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। यहां पंजाब…
 20 December 2024
मुंबई में 18 दिसंबर को हुए नाव हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही पैसेंजर बोट से नेवी की…
Advt.