भाई, थार तो है भी नहीं मेरे पास... रैपर बादशाह और उनकी टीम ने ट्रैफिक चालान कटने के आरोपों को बताया झूठा
Updated on
18-12-2024 03:24 PM
मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह को लेकर दो दिन पहले यह खबर आई कि गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा है। बताया गया कि सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में जाने के दौरान बादशाह सड़क की गलत साइड पर गाड़ी चला रहे थे, उनकी महिंद्रा थार एसयूवी में तेज आवाज में संगीत बज रहा था। लिहाजा, लापरवाही बरतने के लिए उन पर यातायात पुलिस ने ₹15,000 का जुर्माना लगाया। लेकिन अब बादशाह ने इन दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि ना तो उनके पास कोई थार है और ना ही वो उस दिन वो SUV चला रहे थे और ना ही उस थार में थे, जिसका चालान कटा है।