विकासखण्ड-प्रतापपुर की दरहोरा एनीकट निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 2 लाख 44 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 95 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-भैयाथान की चंदरपुर जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 1 करोड़ 37 लाख 53 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के कार्य पूरा होने से 214 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
सरगुजा जिले के विकासखण्ड-सीतापुर की डोमनीनाला व्यपवर्तन में पक्का चैनल, 04 नग नवीन स्ट्रक्चर एवं मुख्य नहर में मिट्टी कार्य के लिए 3 करोड़ 7 लाख 26 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। कार्य पूरा होने से 370 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-लुण्ड्रा की गुजरवार व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं मुख्य नहर में पक्का चैनल का निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 42 लाख 66 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के कार्य पूरा होने से 364 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
सरगुजा जिले के विकासखण्ड-बतौली की सलियाडीह जलाशय के नहर में मिट्टी कार्य, पक्के सरंचनाओं एवं पक्की चैनल निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 63 लाख 83 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 202 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-बतौली की सेदम व्यपवर्तन योजना के नहर में पक्का चैनल निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 79 लाख 55 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। येाजना के कार्य पूरा होने से 202 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।