रायपुर में डेंजर डॉग्स,शेरों में भी इनका खौफ :एक इशारे पर अनजान को करा दे सरेंडर,मलबे में दफन लोगों को ढूंढ निकालने में माहिर

Updated on 26-12-2022 05:58 PM

छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार को नेशनल डॉग शो का आयोजन किया गया। इवेंट में अलग-अलग जगहों से कई तरह के डॉग ब्रीड को लाया गया। डॉग शो कॉम्पिटिशन में कई ट्रेंड डॉग ब्रीड के करतब देखने को मिले।

शो में डॉगी ने मालिक के एक इशारे में सामने वाले शख्स को सरेंडर करने पर मजबूर करवा दिया। साथ ही एक ट्रेंड लैब्राडोर डॉग ऑडी ने ट्रेनर के इशारे पर हाई जंप,लॉन्ग जंप लगाया और अपनी ताकत से थर्माकोल के मोटे गत्ते को तोड़ दिया। बच्चों के पंसदीदा पॉम ब्रीड, चोरों का दुश्मन जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर और मजबूत जबड़ों वाला केन कोर्सो जैसे नस्ल के डॉग देखने को मिले।

शो के दौरान डॉग ट्रेनर सोनू साहा ने बताया कि वे एक प्रोफेशनल तौर पर डॉग को तैयार करते है। उन्हें कई महीनों की ट्रेनिंग देकर फ्रेंडली नेचर का बनाया जाता है। सोनू अपने साथ कई अलग अलग ब्रीड के डॉग्स को कार्यक्रम में लेकर पहुंचे थे।

सोनू के मुताबिक इसमें एक केन कोर्सो नाम का ब्रीड इंसान के बहुत अच्छे दोस्त है। अपने मालिक के लिए वफादार भी हैं। इस ब्रीड के डॉग मालिक का इशारा मिलते ही किसी नापसंद व्यक्ति को जबड़ों से पकड़ लें तो सामने वाले का बचकर भागना नामुमकिन है।

केन कोर्सो नस्ल के डॉग की PSI (प्रति स्क्वायर इंच पर लगने वाला बल) 700 के आसपास है। जबकि अफ्रीकन शेर का बाइट PSI भी इससे कम है। मतलब इस डॉग के जबड़े की पकड़ शेर से अधिक मजबूत है। इस नस्ल की कीमत 1-1.50 लाख रुपए तक की होती है।

सोनू ने बताया कि कई देशों के लोग इस नस्ल के डॉग के जरिए शेरों के अटैक से बचते रहे हैं। ये ब्रीड इकट्‌ठे मिलकर शेर को खदेड़ देते हैं। इसके अलावा सेंट बर्नार्ड नस्ल के डॉग भूकंप के मलबे और बर्फ में दबे इंसानों को निकालने में माहिर होते हैं। हर साल इस ब्रीड के डॉग सैकड़ों लोगों की जान बचाते हैं।

इस कार्यक्रम में वाइट ब्लैक हस्की ब्रीड भी दिखा। ये डॉग फैमिली नेचर का है। ये ब्रीड दिखने में सुंदर और आकर्षक है। अलास्का और साइबेरिया के बर्फीले जगहों में इस नस्ल के डॉग का उपयोग सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान लाने में किया जाता हैं। शो में इंग्लिश मास्टिफ ब्रीड भी देखने को मिला। जो ब्रिटिश डॉग की नस्ल है।

छत्तीसगढ़ केनिन एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद पांडेय ने बताया कि इस तरह के आयोजन से डॉग ब्रीड को हम लगातार बेहतर कर रहे है। ये प्रोग्राम का उद्देश्य डॉग लवर के लिये अच्छे ब्रीड उपलब्ध करवाना है। इसमें लोगों को डॉग की अच्छी देखभाल करना और उन्हें अच्छी ट्रेनिंग देने जैसी चीजें देखने को मिलती हैं। साथ ही मालिक के प्रति सबसे आज्ञाकारी और वफादारी भी डॉग स्टंट शो के जरिए खुद को साबित करते हैं।

यहां पहुंचे थे दुनिया की 30 नस्ल के डॉग.. नीचे पढ़ें

बिलासपुर में एक हफ्ते पहले एक ही जगह दुनिया भर के 30 कुत्तों के नस्ल दिखाई दिए। दरअसल, यहां कोरोना के तीन साल बाद डॉग शो का आयोजन किया गया। इसमें बिलासपुर समेत और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने अलग-अलग प्रजाति के 230 डॉग को प्रदर्शित किया। हालांकि, इसमें एक भी देशी ब्रीड के डॉग शामिल नहीं थे। शो में पॉम डॉग ने बच्चों को आकर्षित किया। वहीं, जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर और केन कोर्स को देखकर लोग रोमांचित हो रहे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.