रायपुर. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यह उड़ान अगले महीने सात जनवरी से शुरू की जा रही है। विमानन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई0885 रायपुर से गोवा शाम 6.40 बजे गोवा के लिए उड़ान भरेगी और रात्रि 8.40 बजे गोवा पहुंचेगी। यही फ्लाइट गोवा से कोचीन के लिए रात्रि 9.10 बजे उड़ान भरेगी और 10.30 बजे कोचीन पहुंचेगी।
फ्लाइट क्रमांक 6ई 6532 गोवा से अमृतसर के लिए उड़ान रात्रि 12.50 बजे उड़ान उड़ान भरेगी और सुबह 3.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस प्रकार से हवाई यात्रियों को रायपुर से गोवा उड़ान के साथ ही कोचीन और अमृतसर की सौगात भी मिल रही है। ट्रैवल्स कंपनियों के साथ ही हवाई यात्रियों द्वारा काफी समय से अमृतसर उड़ान की भी मांग की जा रही थी।
विमानन सूत्रों का कहना है कि हवाई यात्रियों को गोवा उड़ान की सौगात तो अगले महीने सात जनवरी से मिल रही है। इसके बाद जनवरी तीसरे हफ्ते तक रायपुर से जयपुर उड़ान की भी सौगात मिल सकती है। रायपुर से जयपुर फ्लाइट की मांग भी काफी समय से की जा रही है।