ड्रोन-मिसाइल हमले, साइबर अटैक, एयर डिफेंस... भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में वो 4 चीजें, जो पहली बार हुईं
Updated on
11-05-2025 11:38 AM
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान ने चार दिनों तक (6 से 10 मई) कई मोर्चों पर संघर्ष किया है। दोनों देशों में ये लड़ाई भले ही सिर्फ चार दिन चली लेकिन इस दौरान कई नई चीजें देखने को मिली हैं। दोनों देशों ने ना सिर्फ एक-दूसरे पर हवाई हमले किए बल्कि साइबर अटैक के जरिए भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। दोनों ओर से सीमा पार किए बिना दूसरे के इलाके में अंदर तक वार किए गए। इसके लिए ड्रोन, मिसाइल और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। ये पहली बार है जब इस तरह की लड़ाई दोनों मुल्कों में देखी गई। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के ज्यादातर हमलों को नाकाम करने में कामयाबी पाई।एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संघर्ष के दौरान देखा गया कि पाकिस्तान ने तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल करके 900 किलोमीटर लंबी सीमा पर 36 जगहों पर भारत में हमले किए। पाकिस्तान ने चीन में बनी PL-15 मिसाइलों को उसी से मिले JF-17 लड़ाकू विमानों के जरिए भारत पर पहली बार दागा। भारत ने इसका मुकाबला S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से किया, जो रूस से खरीदा गया है। भारत की ओर से जेट से स्कल्प क्रूज मिसाइलें और हैमर स्मार्ट हथियार दागे गए। भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपनी सीमा के अंदर से ही मिसाइलें दागकर पाकिस्तान में नौ ठिकाने नेस्तानाबूद किए।