भारत ने क्या कहा है
युद्धविराम के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाएं होने पर भारत ने एतराज जताया है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान की ओर किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने और स्थिति को संभालने के लिए उचित कदम उठाने का आह्वान करते हैं।