रूसी S-400, अमेरिका का THAAD... ये हैं दुनिया की सबसे तगड़े एयर डिफेंस सिस्टम, भारत ने किससे किए पाक के हमले नाकाम
Updated on
11-05-2025 11:40 AM
मॉस्को: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते चार दिन (6 मई की रात से 10 मई तक) जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला है। भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागी गईं तो पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए। इस दौरान देखा गया कि भारत के ज्यादातर हमले पाकिस्तान नहीं रोक सका। दूसरी ओर पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन को भारत हवा में मार गिराने में कामयाब रहा। इसने एयर डिफेंस की ताकत को दिखाया है।भारत की हालिया संघर्ष में पाकिस्तान पर बढ़त की वजह उसके पास बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम के होने को माना गया है। दोनों देशों के इस संघर्ष ने एयर डिफेंस सिस्टम की महत्ता को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है। ये पूछा जा रहा है कि किस दुनिया के किस देश के पास बेहतर एयर डिफेंस है। दुनिया के सबसे अच्छे एयर डिफेंस सिस्टम्स की जानकारी यहां हम आपको दे रहे हैं।