डीरूप इंफ्रा के डायरेक्टर रूपम सेवानी पर आयकर विभाग के अफसरों ने सबूत मिटाने का आरोप लगाया है। 18 दिसंबर को चूनाभट्टी थाना में आईटी टीम के इंस्पेक्टर गौरी शंकर ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके मुताबिक, सुबह 6:45 बजे छापे के लिए पहुंची टीम को सेवानी के पारिका सोसायटी स्थित घर में 7 मिनट तक गेट पर इंतजार कराया गया। इस दौरान, सेवानी ने बाथरूम में जाकर अपना आईफोन-13 प्रो मैक्स तोड़ दिया, जिसे टीम ने जब्त किया। आईटी टीम के अनुसार, सुबह गेट खटखटाने पर रूपम की पत्नी सुप्रिया ने गेट खाेला। हमने जैसे ही उन्हें आयकर विभाग के छापे की जानकारी दी, उन्होंने गेट बंद कर दिया। पांच मिनट तक दस्तक देने के बाद भी गेट नहीं खोला गया, जिससे अफसरों को बाउंड्री कूदकर अंदर जाना पड़ा। 6:52 बजे सेवानी की मां ने दरवाजा खोला। जब टीम ने बाथरूम की तलाशी ली, तो वहां टूटा हुआ आईफोन और स्क्रीन के टुकड़े मिले। कर चोरी के गंभीर आरोप : शिकायत के अनुसार, सेवानी और उनके साझेदार कुनाल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और दीपक भावसार ने यूनाइटेड लैंड होल्डिंग्स, बुलेवर्ड हाइट्स, और डीरूप इंफ्रा की प्रॉपर्टी बेचकर टैक्स चोरी की है। इन सबूतों को मिटाने के लिए आईफोन तोड़ा गया है। चूनाभट्ठी पुलिस ने शिकायत दर्ज की ली है।
टीम को आशंका, फोन में थे टैक्स चोरी के सबूत इनकम टैक्स अफसरों की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 7 मिनट तक टीम को गेट पर इंतजार कराने के बाद एंट्री देने के बाद भी बिल्डर सेवानी ने कार्रवाई को रोकने की कोशिश की। आईटी टीम को सेवानी की बाथरूम से एक आईफोन – 13 प्रो मैक्स टूटा हुआ मिला।
सेवानी की अंगुलियों और बाथरूम में खून के निशान थे। टीम को शक है कि आईफोन में बिल्डर रूपम सेवानी और विजय सेवानी ने प्राइम लोकेशन की प्रॉपर्टी बेचकर टैक्स चोरी की है। इस टैक्स चोरी के सबूत आईफोन में मौजूद थे, जिन्हें मिटाने के लिए आईफोन तोड़ा गया है।