भेंट-मुलाकात : कटघोरा विधानसभा, ग्राम रंजना
रायपुर, 17 जनवरी 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रंजना में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान गोंड समाज के देवता बड़ा देव की पूजा की। उन्होंने भेट मुलाकात कार्यक्रम से पहले हाई स्कूल ग्राउंड में स्थित बड़ादेव ठाना की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख - समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान देव स्थल के पुजारी श्री विशाल सिंह कोराम ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को विधि विधान से पूजा अर्चना करने में सहायता की।
दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, कटघोरा क्षेत्र के विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी पूजा अर्चना की