रायपुर, 11 जनवरी 2023
भेंट-मुलाकात : सिहावा विधानसभा, ग्राम खिसोरा
श्री विमल नेताम ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि एक एकड़ में 15 क्विंटल की जगह, 20 क्विंटल लेने का निवेदन किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी मंशा है कि वे किसानों से 1-1 दाना धान खरीदे और रबी फसल का भी धान खरीदे। उन्होंने कहा कि सरप्लस धान का एथेनाल बनाने की अनुमति भारत सरकार से मिलने पर दोनों सीजन में धान का एक-एक दाना खरीदेंगे।