'रियल हाउसवाइव्स' स्टार Matthew Byars ने किया सुसाइड, मौत के बाद मेंटल हेल्थ पर छिड़ी बहस
Updated on
23-11-2024 04:28 PM
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू ने 21 नवंबर को सुसाइड कर लिया। उनके निधन से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को धक्का लगा है। दोस्त और परिवार के लोग भी सदमे में हैं।