ऋषभ पंत को रन आउट से बचाने के लिए कूदने लगे सरफराज खान, ड्रेसिंग रूम में रोहित-विराट की भी हंसी छूट गई

Updated on 19-10-2024 02:38 PM
बेंगलुरु: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर उस वक्त अजीबोगरीब माहौल बन गया, जब ऋषभ पंत रन आउट होने से बाल-बाल बचे। पहली पारी में 46 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत और सरफराज खान तेजी से बना बना रहे थे जबकि कीवी टीम इस साझेदारी को तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी। इस बीच मेहमानों के पास ऋषभ पंत को आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन सरफराज के एनिमेटेड हस्तक्षेप ने ऐसा नहीं होने दिया।

हंसने लगी पूरी भारतीय टीम

दरअसल, मैट हेनरी की गेंद पर लेट कट खेलने के बाद सरफराज ने एक रन लिया लेकिन पंत शायद दूसरा रन चाहते थे। सरफराज खान ने खतरा भापकर फौरन मना कर दिया। मगर ऋषभ पंत बॉल की तरफ देख रहे थे, ऐसे में सरफराज खान पिच पर कूद-कूदकर ऋषभ पंत को न भागने के लिए मनाने लगे। सरफराज खान का कूदना देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत पूरी भारतीय टीम खुद को हंसने से रोक नहीं पाई। पंत भाग्यशाली रहे कि डेरिल मिचेल स्टंप्स से काफी आगे थे जबकि थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा। कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मजे लेते हुए कहा, 'सरफराज खान यहां रेन डांस कर रहे हैं..।

एक ही मैच में 0 और शतक

इस बीच सरफराज ने चौथ दिन की सुबह अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने केवल 110 गेंदों में इस मील के पत्थर हासिल किया। टिम साउदी की गेंद पर बैकफुट से कवर्स की ओर शानदार पंच पर चौके से सरफराज खान ने अपना शतक पूरा किया था। सरफराज खान ने खुशी से दहाड़ते अपना बल्ला भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाते नजर आए। इस तरह वह टेस्ट इतिहास में एक ही टेस्ट में शून्य और शतक बनाने वाले 22वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। फिटनेस समस्या के कारण इस मैच में बाहर बैठे शुभमन गिल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भी ऐसा ही कारनामा किया था।

बारिश के चलते जल्दी हुआ लंच

इससे पहले रचिन रविंद्र के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 356 रन की बड़ी बढ़त ले ली थी हालांकि, भारत ने सरफराज के शतक के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय टीम लंच तक तीन विकेट खोकर 344 रन बना चुकी है। बारिश के चलते लंच जल्दी लेना पड़ा। न्यूजीलैंड के पास अब सिर्फ 12 रन की ही लीड बची हुई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
चोट के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम…
 13 January 2025
युवराज के पिता योगराज सिंह ने कपिल देव से संबंध को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा कि वह एक बार उन्हें गोली मारने के लिए पिस्टल लेकर उनके घर चले…
 13 January 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे…
 13 January 2025
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो…
 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
Advt.